Kal Ka Mausam : राजस्थान में पूरे सप्ताह होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Kal Ka Mausam : राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने इस सप्ताह बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

By Amitabh Kumar | September 3, 2024 2:52 PM
feature

Kal Ka Mausam : राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कई जगह भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस सप्ताह मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है. मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों तथा पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश देखने को मिली. इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक 115 मिलीमीटर वर्षा भूंगड़ा, बांसवाड़ा में हुई.

इसके अलावा, बांसवाड़ा के ही सजनगढ़ में 101 मिलीमीटर और केसरपुरा में 70 मिलीमीटर, डूंगर के देवल में 101 मिलीमीटर व गणेशपुर में 74 मिलीमीटर तथा उदयपुर के ऋषभदेव में 102 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसी दौरान गंगानगर, सिरोही, सीकर राजसमंद, जालोर, झालावाड़ व नागौर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली.

Read Also : Bihar Weather: बिहार में अगले 24 घंटे में आयेगा तूफान, इन जिलों में ठनका को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई इलाकों में अभी कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.
(इनपुट पीटीआई)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version