Kal ka Mausam : 12 सितंबर तक राजस्थान में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
Kal ka Mausam : राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. 12 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
By Amitabh Kumar | September 10, 2024 2:19 PM
Kal ka Mausam : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नए दबाव क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश देखने को मिल सकती है. कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.
विभाग के अनुसार, कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह अगले तीन-चार दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के दौसा व करौली सहित छह जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कई जगह पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह तक की चौबीस घंटे की अवधि में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान दौसा, करौली, सिरोही, डूंगरपुर, बारां व सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.
सूबे में सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो फलोज (डूंगरपुर) में 100 मिलीमीटर, चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में 94 मिलीमीटर व रानीवाड़ा, जालौर में 59.0 मिलीमीटर बारिश हुई. (इनपुट पीटीआई)