कई इलाकों में छाया रहा घना कोहरा
राजस्थान में सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड और कोहरा के साथ हुई. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते रहे. वहीं कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि नये साल में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. सर्दी में इजाफा का पूर्वानुमान है.
जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
- सिरोही 5.2
- चित्तौड़गढ़ 5.3
- जोधपुर 5.5
- उदयपुर 5.6
- जयपुर 7.2
पहाड़ों में शीतलहर का दौर जारी
पहाड़ों में शीतलहर का दौर जारी है. कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ शीतलहर चल रही है. कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शीतलहर से कड़ाके की ठंड जारी है. तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे आ गया है. सोमवार को गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में शीतलहर और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.