नई दिल्ली : भारत में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया जारी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, विपक्षी दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. इन दोनों राजनीतिक गठबंधनों के अलावा कुछ अन्य प्रत्याशी निर्दलीय के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में ताल ठोके हुए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कई लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, तो कई उसकी तैयारी में जुटे हैं. इसी क्रम में जनता कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष एवं कबीरपंथी स्वामी जसमेर सिंह महाराज ने भी राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने का फैसला किया है.
संबंधित खबर
और खबरें