Rajasthan Election: वोटिंग के दौरान कुछ जगहों पर झड़प, पाली में एक की मौत, जानें कैसा रहा आज का दिन?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान के दौरान जहां एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, वहीं कुछ जगहों पर उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई. पाली में एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी है. ऐसे में आइए जानते है कि राजस्थान में आज का दिन कैसा बीता और प्रमुख घटनाएं घटी.

By Agency | November 25, 2023 5:44 PM
an image
  • राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान के दौरान जहां एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, वहीं कुछ जगहों पर उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई. हालांकि, कुल मिलाकर मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा है. सिरोही जिले के पिंडवाड़ा आबू निर्वाचन क्षेत्र के चारवली गांव ने मतदान का बहिष्कार किया.

  • एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग उनकी ग्राम पंचायत को बदलने और उनके गांव के पास राजमार्ग के किनारे एक सर्विस रोड के निर्माण की है. उनका कहना है कि गांव को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क पर कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है, इसलिए सर्विस रोड की जरूरत है. गांव में 890 मतदाता हैं. अधिकारियों ने उन्हें वोट देने के लिए मनाने की कोशिश की.

  • राजस्थान के पाली जिले में एक राजनीतिक दल के एजेंट की शनिवार को मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार संभवत: हृदय गति रुकने के कारण एजेंट शांति लाल की मौत हुई. एक अधिकारी ने बताया कि शांति लाल सुमेरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर राजनीतिक पार्टी के एजेंट थे और वह वहीं गिर गये. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

  • अधिकारी ने कहा, “संभवत: ह्रदय गति रुकने के कारण ऐसा हुआ.” उदयपुर के एक मतदान केन्द्र पर 62 वर्षीय सत्येन्द्र अरोड़ा की दिल का दौरा पडने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि अरोड़ा मतदान केंद्र पर गिर पड़े. परिवार के सदस्य उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

  • उधर, सीकर के फतेहपुर में दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव हुआ. पुलिस ने बताया कि यह घटना एक मतदान केंद्र के पास हुई. थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि बूथ संख्या 128 के पर दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. धौलपुर की बाड़ी सीट पर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली है. सीकर के श्रीमाधोपुर में एक नवविवाहित जोड़ा वोट डालने पहुंचा. कल उनकी शादी हुई थी.

  • चित्तौड़गढ़ में बिस्तर पर पड़े एक मतदाता को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक लाया गया. राज्य भर में मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट लगाए गए थे, जहां लोगों ने विशेषकर युवा मतदाताओं ने सेल्फी ली. राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 पर मतदान सुबह बजे शुरू हुआ. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

  • Also Read: Rajasthan Election: कुछ इस अंदाज में लोकतंत्र के त्योहार में शामिल हुए मंत्री-विधायक, देखें PHOTOS

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version