राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. 25 नवंबर को हुए मतदान में राजस्थान के कई उम्मीदवारों की किस्मत मशीनों में बंद हुई थी जिसे आज खोला जा रहा है. इसी बीच आइए जानते है कि कौन है राजस्थान के सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार और कैसी है उनकी स्थिति.
अमीन खां सबसे उम्रदराज उम्मीदवार
राजस्थान चुनाव में इस बार के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार अमीन खां है. बता दें कि वह दसवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं और पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. वह, राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार के चुनाव में इनके सामने 47 वर्षीय बीजेपी उम्मीदवार स्वरूप सिंह खारा हैं. लेकिन, ताजा अपडेट के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी आगे चल रहे है. करीब 33 हजार वोटों के अंतर से वह बढ़त बनाए हुए है.
बूंदी विधानसभा सीट पर 83 वर्षीय हरिमोहन शर्मा और 70 वर्षीय अशोक डोगरा आमने-सामने
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बूंदी विधानसभा सीट पर एक बार फिर से 83 वर्षीय हरिमोहन शर्मा और 70 वर्षीय अशोक डोगरा आमने-सामने हैं. दोनों ने बीते चुनाव में भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन डोगरा ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने हरिमोहन शर्मा को बूंदी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. शर्मा तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वे 2013 और 2018 के चुनाव में हार गए थे. शर्मा एक अनुभवी नेता हैं और उन्होंने बूंदी में कई सालों तक सामाजिक कार्य किया है. भाजपा ने अशोक डोगरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. डोगरा दो बार बूंदी से विधायक रह चुके हैं. वे एक मजबूत नेता हैं और क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं.
दीपचंद खेरिया, उम्र 83 साल,
किशनगढ़ बास विधानसभा सीट से 83 साल के प्रत्याशी दीपचंद खेरिया का मुकाबला 63 साल के भाजपा उम्मीदवार रामहेत सिंह यादव से हो रहा है. यह चुनाव दोनों पार्टियों के बीच एक महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा का केंद्र है.
महादेव सिंह, उम्र 80 साल
खंडेला सीट, नीमकाथाना जिले में, पुनः चुनाव मैदान में पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला के लिए है. राजस्थान के सबसे उम्रदराज प्रत्याशियों में से एक, महादेव सिंह खंडेला की आयु 80 साल है. इस चुनाव में, उनके खिलाफ भाजपा ने 45 वर्षीय सुभाष मील को उतारा है. यह चुनाव राजस्थान में एक महत्वपूर्ण और रोमांचक प्रतिस्पर्धा की ओर बढ़ रहा है.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट