स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट में अशोक गहलोत खेमा ने सेंध लगा दिया है. बताया जा रहा है कि पायलट गुट के चार विधायक गहलोत कैंप में चले गए हैं. हालांकि इन अटकलों पर अभी तक किसी भी ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
इन विधायकों का नाम चर्चा में- राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहले सचिन पायलट कैंप के चार विधायक के पायलट छोड़ गहलोत कैंप में जाने की चर्चा है. इनमें विश्वेंद्र सिंह, इंद्राज गुर्जर, पीआर मीणा और हेमाराम चौधरी का नाम बताया जा रहा है. हालांकि किसी भी विधायक ने अभी तक इन अटकलों पर बयान नहीं दिया है.
विधायकों के साथ बागी रूख अख्तियार कर चुके हैं पायलट- बता दें कि सचिन पायलट पिछले साल डेढ़ दर्जन से अधिक विधायकों के साथ बागी रूख अख्तियार कर चुके हैं. अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ पायलट अपने विधायकों को लेकर गुरुग्राम चले गए थे. बाद में हाईकमान के हस्तक्षेप के कारण फिर वे वापस आएं.
Also Read: Rajasthan Weather Update: मौसम ने ली करवट, राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जयपुर और अजमेर में चल सकती है धूल भरी आंधी
Posted By : Avinish Kumar Mishra