राजस्थान में मंत्रालय का हुआ बंटवारा, सीएम भजनलाल शर्मा के पास आठ तो दीया कुमारी को मिला यह खास विभाग

राजस्थान सरकार के विभागों का आवंटन हो गया है. सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सहित 8 विभाग हैं. राजस्थान के मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा को कृषि विभाग सहित 4 विभाग मिले हैं. डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त समेत ये विभाग मिले हैं...

By Pritish Sahay | January 5, 2024 6:12 PM
an image

राजस्थान सरकार के विभागों का आवंटन हो गया है. सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सहित 8 विभाग हैं. डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग समेत 4 विभाग मिले हैं. जबकि, डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास समेत 6 विभाग मिले हैं.  इधर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मंत्री परिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

राजस्थान सरकार के विभागों का आवंटन

राजस्थान के मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा को कृषि विभाग सहित 4 विभाग मिले हैं. कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें गृह मंत्रालय मिलेगा. वहीं, राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को वाणिज्य एवं उद्योग और खेल विभाग सहित 5 विभाग मिले हैं।


Also Read: पाकिस्तान में टल गया आम चुनाव, सीनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी, जानें अब कब होंगे इलेक्शन!

इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया है. बता दें, राजस्थान में मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार गत शनिवार को हुआ जब 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए. इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इससे पहले शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version