Rajasthan Cabinet Vistar : गहलोत कैबिनेट विस्तार से पहले राजस्थान में दिखा नया समीकरण? सचिन पायलट-रघु शर्मा एक साथ दिखें
Rajasthan Cabinet reshuffle : राजस्थान कांग्रेस में संगठन विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति से पहले नई सियासी खिचड़ी पकती हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद अशोक गहलोत सरकार को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी नेता सचिन पायलट और गहलोत के करीबी कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा आज एक बार फिर साथ दिखे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 12:04 PM
Rajasthan Cabinet reshuffle : राजस्थान कांग्रेस में संगठन विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति से पहले नई सियासी खिचड़ी पकती हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद अशोक गहलोत सरकार को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और गहलोत के करीबी कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा (Raghu sharma) आज एक बार फिर साथ दिखे हैं. दोनों नेता अजमेर में विधायक राकेश के घर पर पहुंचे थे. बता दें कि बीते दिनों पंचायत चुनाव में अजमेर में कांग्रेस की करारी हार हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज अजमेर में विधायक राकेश पारीक के पिता श्रद्धांजलि सभा में सचिन पायलट और रघु शर्मा पहुंचे थे. हालांकि दोनों नेताओं ने इस संबंध में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. सचिन पायलट राजस्थान दौरे पर हैं.
दिया था ये बयान– राजस्थान में पंचायत चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बड़ा खुलासा किया था. पायलट ने कहा था कि बीजेपी (BJP) इस हार को अलग एंगल से लोगों को बता रही है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हार की पार्टी समीक्षा करेगी. दिल्ली से लेकर जयपुर तक इसकी समीक्षा की जाएगी. हम आगे इसी आधार पर काम करेंगे.
अटकलें तेज– सचिन पायलट और रघु शर्मा के एक साथ जानें पर अटकलें तेज हो गई है. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद पार्टी में जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है. हालांकि संगठन विस्तार के बाद ही सबकुछ संभव है. ऐसे में राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर अटकलों का दौर चल पड़ा है.