Rajasthan : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और शहरी रोजगार योजना जैसे कई बड़े फैसले किए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि इन्हें केंद्र सरकार अपने यहां कब लागू करेगी. अशोक अशोक गहलोत ने दोहराया कि उनकी सरकार बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत सर्वेक्षण करवाएगी और यह भी एक बड़ा फैसला है.
”जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी”
पीएम मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में कहा था कि राज्य में सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह “मोदी की गारंटी’’ है. इस बारे में पूछे जाने पर अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से कहा, “इसका मतलब है कि उन्होंने मान लिया है कि हमारी योजनाएं शानदार हैं. वह चिंता नहीं करें, हमने योजनाएं अच्छे ढंग से लागू की हैं… वह तो यह बताएं कि केंद्र में 25 लाख रुपये के बीमा की घोषणा कब करेंगे? बताएं ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू कब करेंगे? बताएं शहरी रोजगार योजना कब शुरू करेंगे?’’
”हमने बड़े-बड़े फैसले किए हैं”
मुख्यमंत्री ने कहा, “…हमने बड़े-बड़े फैसले किए हैं, इन्हें फैसले केंद्र कब लागू करेगा?प्रधानमंत्री मोदी को यहां आकर बताना चाहिए. पहले लागू करें, फिर यहां आकर प्रचार करें. तब लोग आपकी बात पर विश्वास करेंगे.’’ राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. अशोक गहलोत ने दावा किया कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस सरकार के फैसलों की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं, इसलिए ‘वे कभी लाल डायरी, कभी पीली डायरी तो कभी काली डायरी की बात करते हैं.’ उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेता अपने प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं को कोई मुद्दा तक नहीं बता पा रहे हैं.
”राज्य में जातिगत सर्वेक्षेण करवाएगी”
अशोक गहलोत ने दोहराया कि राज्य सरकार बिहार के मॉडल को अपनाते हुए राज्य में जातिगत सर्वेक्षेण करवाएगी और यह भी एक बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा, “जनगणना तो भारत सरकार ही करवा सकती है, यह केवल परिवारों का सर्वे हो रहा है, जिसमें उनकी आर्थिक स्थिति भी पता चल जाएगी. मैं समझता हूं कि बहुत बड़ा निर्णय हुआ है. हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है, हम इसे आगे बढ़ाएंगे.’’ आगामी चुनाव में अन्य दलों से गठबंधन पर अशोक गहलोत ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है.
अशोक गहलोत ने दावा किया, “हमारी सरकार ने क्रांतिकारी फैसले किए हैं. राजस्थान का हर गांव, हर घर को हमारी किसी न किसी योजना का फायदा मिला है.’’ संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला मामले में अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं, तो वह माफी मांग लेंगे. उन्होंने कहा कि संजीवनी घोटाले में डेढ़ लाख लोग बर्बाद हो गए, इसलिए शेखावत को माफी तो मांगनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं तो एक बार नहीं, 25 बार माफी मांग सकता हूं, अगर शेखावत आगे आकर इन सबकी मदद करें, पैसे दिलवा दें… मैं उनसे माफी मांग लूंगा, अगर मैंने कुछ गलत कहा है तो.’’ अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने इस मामले में वही कहा था, जो उन्हें जांच एजेंसी ने रिकॉर्ड के हिसाब से बताया था. अशोक गहलोत जोधपुर से सांसद शेखावत पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप बार-बार लगाते रहे हैं. शेखावत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अशोक गहलोत के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट