राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच दो मीटिंग के बाद अशोक गहलोत खेमे में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत जल्द दिल्ली जा सकते हैं और कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत इस हफ्ते कभी भी दिल्ली जा सकते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुलाकात के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है. कांग्रेस में करीब डेढ़ साल से राजस्थान में संगठन और कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही है.
सचिन पायलट और राहुल गांधी के बीच मुलाकात- बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चा है. सचिन पायलट और राहुल गांधी के बीच मुलाकात में प्रियंका गांधी भी शामिल थी. यह मुलाकात करीब तीन घंटे से अधिक समय तक दोनों के बीच चला.
पंजाब के बाद राजस्थान पर नजर- पंजाब में कांग्रेस के भीतर फेरबदल के बाद सियासी पंडितों की नजर राजस्थान कांग्रेस पर है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया है. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि राजस्थान में भी बदलाव किया जा सकता है.
Also Read: Punjab Congress crisis: चरणजीत चन्नी के सीएम बनने के साथ क्या सुलझ जाएगा पंजाब कांग्रेस का झगड़ा?
राजस्थान कांग्रेस में विवाद– गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस के भीतर पिछले डेढ़ साल से अंदरुनी कलह जारी है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत कैंप के बीच सत्ता की लड़ाई छिड़ी हुई है. पिछले महीने अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस के विधायकों से फीडबैक लिया था.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट