जयपुर : राजस्थान के कोटा शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की रविवार देर रात मौत हो गयी. इस व्यक्ति ने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी. बीकानेर के सरकारी पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंगकर्मियों सहित 50 से अधिक लोगों को पृथकवास में और पृथक केंद्र में भेजा गया है. अस्पताल में महिला की मौत के बाद कर्मचारियों में दहशत है.
इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 274 हो गयी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोटा के एमबीएस अस्पताल में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को निमोनिया, बुखार एवं खांसी की शिकायत के साथ भर्ती करवाया गया था. वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और रात 11 बजे उसकी मौत हो गयी.
A 60-year-old man was found positive in Kota & admitted to hospital y'day with the symptoms of pneumonia, fever & cough. He died at 11 PM last night. No contact & travel history given by patient. Some Jamaatis lived in his area but they had tested negative: Rajasthan Health Dept https://t.co/vE0j7DjqBF
— ANI (@ANI) April 6, 2020
श्री सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति ने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी. हालांकि, मरीज के इलाके से ही तबलीगी जमात कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कुछ लोग मिले हैं, जो संक्रमित नहीं पाये गये हैं. अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं. इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नये मामले सामने आये हैं. इनमें से पांच लोगों ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 274 हो गयी है.
बीकानेर के सरकारी पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंगकर्मियों सहित 50 से अधिक लोगों को पृथकवास में और पृथक केंद्र में भेजा गया है. अस्पताल में महिला की मौत के बाद कर्मचारियों में दहशत है. उनका कहना है कि जिस महिला का शव परिजनों को सौंपा गया था, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थी.
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने 60 वर्षीय महिला की मौत के बाद कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट आये बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में प्रशासन ने विभागीय जांच के आदेश दिये हैं. त्वरित प्रतिक्रिया बल ने मौके पर पहुंचकर महिला के अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों को पृथक केंद्र भेजा.
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों में ज्यादातर उम्रदराज और किडनी, हार्ट, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की हुई है. इनमें से अधिकांश गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हुए थे.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को वायरस संक्रमण के 60 नये मामले पाये जाने से राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 266 हो गयी. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमित पाये गये 60 मरीजों में से सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 39, बीकानेर में छह, जोधपुर में तीन, दौसा में दो, झुंझुनूं, जैसलमेर, पाली, टोंक और नागौर में एक-एक और पिछले माह ईरान से जोधपुर लाये गये लोगों में से पांच लोग शामिल हैं.
जयपुर में सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज की कैंटीन का एक कर्मचारी रविवार को वायरस संक्रमित पाया गया, जिससे कर्मचारी भयभीत हो गये. अस्पताल में 34 वायरस संक्रमित मरीज भर्ती हैं. उपचार के बाद 25 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. राज्य में अब तक मिले 266 संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 92 मरीज हैं.
भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं और टोंक में 18-18, जोधपुर में 17, चुरु में 10, बीकानेर में छह, अजमेर, अलवर, भरतपुर में 5-5, उदयपुर 4, डूंगरपुर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में 2-2, और पाली, सीकर, धौलपुर, नागौर और करौली में 1-1 संक्रमित मरीज हैं. पूरे राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है. संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर सर्वे और जांच जारी है.
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि केरल के बाद राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जहां सर्वाधिक जांच हुई है. कुल 12,279 सैंपल लिये गये हैं. इनमें से 11,439 नेगेटिव मिले एवं 587 की रिपोर्ट आनी बाकी है. इस समय प्रदेश में पृथक वार्ड में कुल 348 रोगी भर्ती हैं.
मंत्री ने बताया कि एक्टिव सर्विलांस के तहत प्रदेश में 27 हजार चिकित्सा दलों द्वारा करीब 1.18 करोड़ घरों का सर्वे कर करीब 5.07 करोड़ व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी है. कोरोना वायरस के रोगियों के संपर्क में आये 2,044 व्यक्तियों की जांच की गयी एवं लक्षणों के आधार पर 200 व्यक्तियों के नमूने लिये गये.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट