Rajasthan: दौसा के बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, रेस्क्यू जारी, JCB से बनाया जा रहा सुरंग

Rajasthan: 5 साल का मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. मौके पर मेडिकल टीम मौजूद है. इसके अलावा SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है.

By Pritish Sahay | December 10, 2024 1:00 AM
feature

Rajasthan: राजस्थान के दौसा में खेलते समय एक 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. हादसे के बाद से ही बचाव अभियान जारी है. मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. जेसीबी मशीन के जरिये खुदाई कर सुरंग बनाया जा रहा है. ताकी बच्चे को निकाला जा सके. राहत की बात है कि बच्चा ठीक है. उसे लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.

मौके पर कई टीमें मौजूद

5 साल का मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. मौके पर मेडिकल टीम मौजूद है. इसके अलावा SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है. JCB से खुदाई लगातार जारी है. बच्चे को बचाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. डीएम देवेंद्र कुमार ने बताया की बच्चे की हालत ठीक है.

सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर

बोरवेल के भीतर फंसे बच्चे पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. पाइप के जरिये ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. भारी संख्या में स्थानीय लोग वहां मौजूद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version