राजस्थान में रीट शिक्षक भर्ती-2018 की दूसरी सूची होगी जारी, सीएम अशोक गहलोत ने दिए निर्देश

राजस्थान सरकार ने 2018 के रीट शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा फैसला लिया है. रीट शिक्षक भर्ती 2018 में नियुक्ति से वंचित रहे करीब 3500 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है. करीब दो सालों से अपनी मांगों को लेकर इंतजार कर रहे इन अभ्यर्थियों के लिए अब सीएम ने शिक्षा विभाग को दूसरी सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद दूसरी सूची जारी करने को लेकर विभागीय तैयारी शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 1:28 PM
an image

राजस्थान सरकार ने 2018 के रीट शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा फैसला लिया है. रीट शिक्षक भर्ती 2018 में नियुक्ति से वंचित रहे करीब 3500 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है. करीब दो सालों से अपनी मांगों को लेकर इंतजार कर रहे इन अभ्यर्थियों के लिए अब सीएम ने शिक्षा विभाग को दूसरी सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद दूसरी सूची जारी करने को लेकर विभागीय तैयारी शुरू हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने भी इस मामले को लेकर सीएम से मुलाकात की थी. उन्होंने इस समस्या को उनके सामने रखा था. वहीं लंबे समय से नियुक्ति से वंचित रहे अभ्यर्थियों को भी इसका इंतजार था.

वहीं राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया ने भी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह से शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 में शेष रहे पदों पर प्रतिक्षा सूची शीघ्र जारी करने की मांग की थी. जिसे लेकर उन्होंने मंत्री को पत्र लिखा था और इस जरिए उन्हें याद दिलाया था कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट न जाकर सूची जारी करने की बात कही थी. उसे लागू किया जाए.

Also Read: कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर हो रही किसानों की बैठक, बन रही है आगे की रणनीति!

Posted by: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version