राजस्थान में अब नाइट कर्फ्यू से राहत ! कोरोना वैक्सीनेशन के बीच गहलोत सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Rajasthan Night Curfew Latest Update : कोरोना वैक्सीनेशन के बीच राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. राज्य के बड़े शहरों में अब नाइट कर्फ्यू से लोगों को राहत मिली है. सरकार ने यह फैसला रिपब्लिक डे से पहले किया है. राजस्थान में करीब दो महीने से नाईट कर्फ्यू लगा है. बता दें कि राज्य में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन पर काम चल रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 3:55 PM
Rajasthan news : कोरोना वैक्सीनेशन के बीच राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. राज्य के बड़े शहरों में अब नाइट कर्फ्यू से लोगों को राहत मिली है. सरकार ने यह फैसला रिपब्लिक डे से पहले किया है. राजस्थान में करीब दो महीने से नाइट कर्फ्यू लगा है. बता दें कि राज्य में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन पर काम चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अशोक गहलोत सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया है. राज्य में अब नाइट कर्फ्यू नहीं रहेगा. इस फैसले से राज्य के व्यापारी वर्गों को बड़ी राहत मिली है. अशोक गहलोत सरकार ने यह फैसला स्कूल खोले जाने के ऐलान के बाद किया है.
सीएम आवास पर हुई बैठक में आज कोरोना नियमों की समीक्षा हुई. समीक्षा में ही नाईट कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया गया है. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में नियमों का सख्ती से पालन हो और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर से नाईट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.
दीवाली और नए साल पर लगा था प्रतिबंध- इससे पहले, सरकार ने एक जनवरी को भी नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था. राज्य के सीएम ने कहा था कि समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया है.