Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में बादल छाए, 19 और 20 को होगी बारिश, आया अलर्ट
Rajasthan Rain Alert : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को बारिश होगी. जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?
By Amitabh Kumar | February 18, 2025 11:12 AM
Rajasthan Rain Alert : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे. हल्की बारिश भी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में 1.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 1.0 मिमी. और चूरू में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाई. जयपुर शहर के अनेक इलाकों में मंगलवार को सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई.
मौसम विभाग ने राजस्थान में कई जगह मंगलवार से बादल छाए रहने व कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके अनुसार, 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है. मंगलवार को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में गर्मी का पारा तेजी से चढ़ने लगा था. इसके बाद बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही अधिकतम तापमान काफी बढ़ता नजर आया. राज्य के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान डबल डिजिट को पार कर गया है. कई शहरों का पारा 10 से 18 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा था. अजमेर में अधिकतम 32.2 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस टेंम्परेचर रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है.