Rajasthan Rain Alert: जयपुर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश, एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बुधवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. 10 से ज्यादा जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. जयपुर, बीकानेर समेत कई और इलाकों में वर्षा हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में मौसम के तेवर तल्ख ही रहेंगे.
By Pritish Sahay | February 20, 2025 9:12 AM
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान मौसम ने फिर करवट ली है. राजधानी जयपुर में अंधड़ के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके में एक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम में बदलाव के कारण जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नागौर, अलवर, अजमेर समेत कई और जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र में राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर, सीकर और झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और तेज अंधड़ चलने की भी संभावना जताई है. आईएमडी ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा मौसम केंद्र ने जयपुर, चूरू, नागौर, अलवर, अजमेर समेत कुछ और इलाकों में गरज चमक के सा बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. कई जगहों पर आंधी भी चलने की संभावना है.
चार डिग्री न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना
राजस्थान में आंधी तूफान और बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.