Rajasthan Rain: 19 और 20 फरवरी को होगी बारिश, एक्टिव है पश्चिमी विक्षोभ, जानें ताजा अपडेट

Rajasthan Rain: राजस्थान में कुछ इलाकों में बारिश का दौर अभी दो दिन जारी रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भाग में कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | February 18, 2025 9:24 PM
an image

Rajasthan Rain: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम का यह बदलाव अभी एक दो दिन रहेगा. आईएमडी के मुताबिक राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कल यानी 19 फरवरी को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

18 फरवरी को कई इलाकों में छाए रहे बादल, हल्की बारिश

राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में 1.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 1.0 मिमी. और चूरू में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जयपुर शहर के कई इलाकों में मंगलवार को सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हई.

20 फरवरी तक रहेगा बादलों का डेरा

राजस्थान में कुछ इलाकों में बारिश का दौर अभी दो दिन जारी रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भाग में कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान में बढ़ने लगी है गर्मी

राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी खत्म होने लगी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है. न्यूनतम तापमान दहाई अंक पार करने के साथ-साथ कई इलाकों में 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. यह सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. बीते 24 घंटों में बाड़मेर सबसे गर्म इलाके के रूप में दर्ज किया गया है. यहां अधिकतम तापमान साढ़े 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य में भीषण गर्मी पड़ने लगेगी.

Rain Alert: अगले 48 घंटों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, 17 से 21 फरवरी तक IMD का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version