राजस्थान में राज्यसभा चुनाव : तीन सीट के लिए चार उम्मीदवार और 13 नामांकन से दिलचस्प हुआ मुकाबला

rajasthan rajya sabha election : 4 candidates for 3 seats voting on 26 march. जयपुर : राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनावों के लिए मैदान में चार उम्मीदवार हैं. 18 मार्च को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. इसलिए सभी तीन सीटों पर 26 मार्च को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने यह जानकारी दी.

By Mithilesh Jha | March 19, 2020 8:19 AM
an image

जयपुर : राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनावों के लिए मैदान में चार उम्मीदवार हैं. 18 मार्च को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. इसलिए सभी तीन सीटों पर 26 मार्च को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने यह जानकारी दी.

माथुर ने बताया कि राज्‍यसभा की तीन सीटों के लिए चार उम्‍मीदवारों की ओर से 13 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे. जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये थे. नाम वापस लेने का समय बीतने के बाद अब मैदान में चार उम्मीदवार बचे हैं.

कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले सिर्फ राजेंद्र गहलोत को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, पर्चा भरने के अंतिम दिन पार्टी ने ओंकार सिंह लखावत का नामांकन दाखिल कर सबको अचंभित कर दिया.

तीन सीटों के लिए मैदान में चार उम्मीदवारों के होने से मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि हालांकि विधायक अपनी पार्टियों की ओर से जारी ह्विप से बंधे हैं और क्रॉस वोटिंग की संभावना सीमित है.

कांग्रेस शासित राज्य में तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रस्तावित है. इन सीटों पर वर्तमान में भाजपा के राम नारायण डूडी, विजय गोयल और नारायण लाल पंचारिया सदस्य हैं, जिनका कार्यकाल अगले माह पूरा होने वाला है.

राजस्थान की 10 में 9 सीट पर भाजपा का कब्जा

राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं. इनमें से नौ भाजपा के पास हैं. कांग्रेस पार्टी के राज्य से केवल एक राज्यसभा सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं, जिन्हें पिछले वर्ष भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर निर्विरोध चुना गया था. दिसंबर, 2018 में सत्ता में आयी कांग्रेस के 200 सदस्यों वाली विधानसभा में 107 सदस्य हैं और भाजपा के 72 सदस्य हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version