नहीं दिया गया विधानसभा में बोलने- गुढ़ा
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि मैं अपनी लाल डायरी सभापति को सौंपना चाहता था लेकिन उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया. कांग्रेस नेता शांति कुमार धारीवाल ने मुझे धक्का दिया और अन्य कांग्रेस नेताओं ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और डायरी के कुछ पन्ने छीन लिए. उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने मुझे लात-घूंसे मारे और बाद में मुझे विधानसभा से बाहर निकाल दिया. मुझे सत्र में शामिल न होने के लिए फोन आ रहे थे और कहा जा रहा था कि मुझे जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा.
50 लोगों ने किया हमला- गुढ़ा
राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि सदन में करीब 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा गया. उन्होंने कहा कि उन्हें लात मारी गई और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से बाहर खींचकर निकाल दिया. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने की अनुमति भी नहीं दी. मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए कि मैं बीजेपी के साथ हूं. मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है.
माफी मांगने के बजाय संघर्ष करने का फैसला किया : राजेंद्र गुढ़ा
वहीं, राजस्थान में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने माफी मांगने के बजाय संघर्ष करने का फैसला किया है. सोमवार को विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए गुढ़ा ने कहा कि मैंने माफी मांगने के बजाय संघर्ष करने का रास्ता चुना है. मुझे किस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए… मैंने महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठाई है. गुढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा था. हालांकि सरकार पर आरोप लगाने के कुछ ही घंटो बाद गुढ़ा को सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. गुढ़ा के पास सैनिक कल्याण , होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा , पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग था.
Also Read: सीमा हैदर जैसा एक और मामला, प्रेमी से मिलने पाक पहुंची भारत की अंजू, फेसबुक से परवान चढ़ा था प्यार
हंगामे के बीच राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष की ओर से मंत्री पद से बर्खास्त किए गए विधायक राजेंद्र गुढ़ा को सदन में एक लाल डायरी पेश करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सोमवार को शून्यकाल के बीच स्थगित कर दी गयी. शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही मंत्री पद से बर्खास्त किए गए विधायक राजेंद्र गुढ़ा लाल रंग की एक डायरी लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के सामने पहुंच गए थे.
अपनी डायरी को उन्होंने अध्यक्ष को सौंपनी भी चाही लेकिन जोशी ने उन्हें अनुमति नहीं दी.इस बीच गुढ़ा और जोशी के बीच काफी तक गर्मागर्मी होती रही. इसके बाद गुढ़ा संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की ओर बढ़े. दोनों नेताओं में कुछ बहस हुई. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके सत्ता पक्ष के कई मंत्री वहां पहुंच गए और गुढ़ा को दूर किया. वहीं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के विधायक भी नारेबाजी करते रहे. इसके बाद जोशी ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की.
Also Read: चंद्रयान-3 की सफल लॉचिंग के बाद ISRO का एक और मिशन, PSLV-C56 छह उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष के लिए होगा रवाना