Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून फिलहाल एक्टिव है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. आज (Aaj ka Mausam)यानी बुधवार को भी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में बारिश में कमी आएगी. मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी हिस्सों में शनिवार के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के मुताबिक बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक फतेहपुर में 41.5 मिलीमीटर (मिमी), अलवर में 20.8 मिमी, सीकर में 11 मिमी, अंता में नौ मिमी, चित्तौड़गढ़ में आठ मिमी, चूरू में 7.4 मिमी, पिलानी में 6.1 मिमी, राजधानी जयपुर में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जयपुर में बुधवार शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें