चुरू में हुई सबसे ज्यादा बारिश
मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में जोरदार ठंड के साथ बारिश हो रही है. रविवार सुबह तक चूरू जिले के सादुलपुर में सबसे अधिक 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर, पिलानी और उदयपुरवाटी में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं जयपुर के शाहपुरा, सीकर के नीम का थाना, धौलपुर के राजाखेड़ा, बारां के शाहाबाद, झुंझुनू के मलसीर, सीकर के श्रीमाधोपुर, दातांरामगढ, सीकर, नागौर के परबतसर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ सहित कई और जगहों पर करीब 10 मिमी बारिश दर्ज की गई.
कई इलाकों में पड़ रही है कड़ाके की ठंड
मौसम केंद्र ने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. रविवार सुबह अलवर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा पाली के ऐरनपुरा में 7.2 डिग्री, अजमेर में 7.7, नागौर में 8.8 डिग्री, जालौर में 8.9 डिग्री, बाड़मेर में 9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बारिश के कारण ठंड में खासा इजाफा हो गया है.
नये पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि राजस्थान में आने दो तीन दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इस नये मौसमी तंत्र विकसित होने से मौसम में बदलाव दिखेगा. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. विभाग ने उदयपुर, कोटा, जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
Also Read: Los Angeles Wildfires: अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई सितारों के घर मंडरा रहा आग का खतरा, अब तक 12000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक, Photos