Rajasthan Weather Report: लगातार मूसलाधार बारिश से राजस्थान के जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के अनेक इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये. सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गयीं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगातार भारी बारिश के कारण उक्त जिलों के कई इलाकों में जलभराव हो गया.
टोंक में बह गया दोपहिया वाहन
टोंक में बारिश के पानी में एक दोपहिया वाहन बह गया, जबकि जोधपुर में एक सड़क पर खड़ी कार भी पानी के तेज बहाव में बह गयी. इसी तरह भीलवाड़ा के आजाद नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें 55 वर्षीय महिला घायल हो गयी.
Also Read: Rajasthan: बाड़मेर में मौत को मात देकर 10 घंटे बाद कुएं में फंसा युवक सुरक्षित आया बाहर
भारी से अति भारी बारिश हुई
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गयी है.
भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 205 मिलीमीटर वर्षा
सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा शहर में अत्यंत भारी 205 मिलीमीटर जबकि जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, अचानक अधिक बारिश होने से जोधपुर शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ये ट्वीट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘जोधपुर में अचानक अधिक बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है. हालात को लेकर कल से ही जिला कलेक्टर के संपर्क में हूं, और किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिये हैं. अभी स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है.’
27 जुलाई को भी होगी कुछ जगहों पर भारी बारिश
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो सतह से क्षोभमंडल के मध्य स्तरों तक विस्तृत है. इस सिस्टम का असर आगामी 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में बना रहेगा. इन संभाग के जिलों में बुधवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश में एक तो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने रद्द की 7 ट्रेनें
वहीं 28-29 जुलाई से राज्य के कुछ भागों से धीरे-धीरे मानसून की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. इस बीच, जोधपुर मंडल में रेल पटरियां जलमग्न हो गयीं, जिससे उत्तर पश्चिम रेलवे ने 7 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. 2 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. रद्द की गयी ट्रेनों में जोधपुर-जैसलमेर, जैसलमेर-जोधपुर, जोधपुर-भोपाल, भोपाल-जोधपुर, जोधपुर-बाड़मेर, जोधपुर-हिसार और हिसार-बीकानेर ट्रेन शामिल हैं.
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट