जयपुर : राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की उम्मीदवारी का बचाव किया. इससे एक दिन पहले भाजपा ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि वेणुगोपाल बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस ने वेणुगोपाल को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता वेणुगोपाल के खिलाफ जिस मुकदमे को लेकर भाजपा के नेता मिथ्या प्रचार कर रहे हैं, उसकी सच्चाई यह है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और वेणुगोपाल सहित 22 नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ यह प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसे तत्कालीन केरल की यूडीएफ सरकार को सत्ता से बाहर करने हेतु षड्यंत्रपूर्वक रचा गया था.
श्री पायलट ने कहा कि उक्त आरोपों के बावजूद वेणुगोपाल वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजयी हुए थे, जो क्षेत्र की जनता का उनके बेदाग चरित्र के प्रति अटूट विश्वास का परिचायक है.