राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्य में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति न होने पर सचिन पायलट ने हाईकमान पर निशाना साधा है. पायलट ने कहा है कि राजस्थान में समस्या सुलझाने में कमेटी पूरी तरह से विफल रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में सुलह फॉर्मूला को लेकर हाईकमान ने जो कमेटी बनाई थी, वो 10 महीने बाद भी मामला सुलझाने में असफर रही. राजस्थान में कांग्रेस सरकार का आधा कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिला है.
कमेटी सदस्यों पर निशाना- पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने हाईकमान की ओर से बनाई गई कमेटी सदस्यों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्य केसी वेणुगोपाल छह महीने से राजस्थान नहीं आए हैं, दूसरे सदस्य अजय माकन सिर्फ राजनीतिक नियुक्ति की बातें कह कर चले जाते हैं. अभी तक एक भी काम नहीं हुआ है.
बता दें कि पिछले साल सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस के करीब डेढ़ दर्जन विधायकों के साथ गुरुग्राम के मानेसर चले गए थे, जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई थी. हालांकि हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद वे वापस कांग्रेस में लौटे. बाद में कांग्रेस ने पायलट मामले को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाई थी.
कैबिनेट विस्तार पर रार– राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार पर रार जारी है. अशोक गहलोत अभी कैबिनेट विस्तार टालना चाहा रहे हैं, लेकिन पायलट गुट की कोशिश है कि जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां हो सकती है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट