अपने गृह राज्य लौट रही राजस्थान की दो महिला मजदूरों की गुजरात के वापी जिले में शनिवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे हुई, जब महिलाएं वापी और करमबेली स्टेशनों के बीच दमनगंगा रेलवे पुल पर चल रही थीं. वे उस समूह का हिस्सा थीं, जो पैदल राजस्थान की ओर जा रहे थे.
वहीं, एक दूध के टैंकर में छुपकर राजस्थान जा रहे 10 लोगों को पुलिस ने पालघर में पकड़ा है. ये सभी पड़ोसी जिला ठाणे से राजस्थान जाने के लिए निकले थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र-गुजरात सीमा से सटे पालघर जिले के तलासरी में पकड़े गये 10 लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं.
पालघर पुलिस के प्रवक्ता हेमंत कतकर ने कहा, ‘महिलाओं समेत 10 लोगों ने खुद को दूध के टैंकर में छुपाया. इन्होंने पड़ोस के ठाणे जिले के कल्याण से अपनी यात्रा शुरू की और ये अपने गृह राज्य राजस्थान जाना चाहते थे. लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन बंद होने के चलते इन लोगों ने यह तरीका चुना.’
उन्होंने बताया, ‘वाहन जब तलासरी जांच चौकी पर पहुंचा, तो पुलिस ने शक होने पर टैंकर की जांच की. इस दौरान, टैंकर के अंदर 10 लोग छुपे हुए मिले.’ हेमंत ने कहा कि ये सभी मजदूर वर्ग के हैं और राजस्थान से आकर मुंबई के आसपास काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी को गिरफ्तार कर धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.