Rajasthan: मंच पर जेपी नड्डा के सामने मुस्कुराते नजर आये शेखावत-वसुंधरा राजे, क्या हैं इसके सियासी मायने

Rajasthan Election 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए लोगों से आह्वान किया कि अगर वे राज्य में परिदृश्य बदलना चाहते हैं तो सरकार बदलें.

By Amitabh Kumar | September 3, 2023 9:18 AM
feature

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चंद महीने रह गये हैं. इससे पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आगाज हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाई माधोपुर में गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक साथ मंच पर नजर आये.

शेखावत और वसुंधरा राजे दोनों ही नेता एक मंच पर मुस्कराते हुए नजर आये जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश की राजनीति पर नजर रखने वाले जानकारों इस मुस्कराहट के अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे हैं. कुछ का कहना है कि दोनों नेताओं ने जेपी नड्डा के सामने एकजुटता दिखाने का प्रयास किया.

यहां चर्चा कर दें कि केंद्रीय मंत्री शेखावत और वसुंधरा राजे सीएम पद के प्रमुख दावेदार है. हालांकि, शेखावत खुद के मुख्यमंत्री का चेहरा होने से इनकार करते दिख चुके हैं. शेखावत कह चुके हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं वसुंधरा राजे समर्थक इसे कटाक्ष के तौर पर देख रहे हैं. वसुंधरा राजे समर्थक शेखावत की नीति और नीयत को अच्छी तरह से भांप चुके हैं.

गौर हो कि केंद्रीय मंत्री शेखावत सीएम फेस के तौर पर वसुंधरा राजे के नाम का विरोध करते रहे हैं. हालांकि, उन्होंने खुलकर नाम नहीं लिया लेकिन कहते नजर आ चुके हैं कि पीएम मोदी के चेहरे के साथ पार्टी चुनावी मैदान पर उतरेगी. वसुंधरा राजे समर्थकों को यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए विश्वास जताया कि राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी का समर्थन करेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पार्टी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ शुरू करने के लिए राजस्थान में थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने ही नहीं, बल्कि जनता ने भी वीरों की इस भूमि राजस्थान में बदलाव करने का फैसला कर लिया है. मुझे विश्वास है कि इस परिवर्तन यात्रा से राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को और मजबूती मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version