Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी के भीतर जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वसुंधरा राजे विचार मंच के बारे में बातचीत किया जा रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की राजनीतिक में भूचाल आ गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित ऑडियो में वसुंधरा राजे सिंधिया किसी दारा चंद शर्मा से बात कर रही हैं. तारा चंद इस ऑडियो में वसुंधरा मंच के द्वारा किये जा रहे काम के बारे में बता रहे हैं. वहीं वसुंधरा राजे ऑडियो में इस काम को जारी रखने का निर्देश दे रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्थान बीजेपी कै नेताओं ने चुप्पी साध ली है.
इस वायरल ऑडियो में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की तथाकथित आवाज बताई जा रही है। इसमें राजे का कहना है कि वसुंधरा मंच के कार्यक्रम जारी रखो। pic.twitter.com/LSSd9EFoHF
— Vivek Shrivastava (@Viveksbarmeri) July 2, 2021
पूनिया का हुआ था पत्र वायरल- इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का एक पुराना पत्र वायरल हुआ था. पूनिया इस पत्र में सीनियर नेताओं पर अनदेखी का आरोप लगा रहे थे. पुनिया के इस पत्र के वायरल होने पर वसुंधरा राजे खेमा एक्टिव हो गया था. वहीं पूनिया ने कहा था कि ये संगठन कमजोर करने का षड्यंत्र है.
बीजेपी में भीतरी घमासान- बताते चलें कि बीजेपी के भीतर घमासान अभी भी जारी है. राजस्थान बीजेपी के भीतर नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी है. वसुंधरा राजे कैंप का कहना है कि राज्य में बीजेपी वसुंधरा राजे को सीएम कैंडिडेट घोषित करें. वहीं सतीश पूनिया और गुलाब चंद कटारिया जैसे नेताओं ने नेतृत्व को लेकर निर्णय का जिम्मा हाईकमान पर छोड़ दिया है.
(प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करती है)
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Rajasthan News : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर में बड़ी गिरावट, महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी भारी कमी
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में रविवार से फिर बारिश का तांडव, 24 घंटे में 156 mm वर्षा
Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ
Kal Ka Mausam : 1 अगस्त को होगी भारी बारिश, आ गया अलर्ट