Weather Forecast: 48 घंटे में बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, राजस्थान में अगले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast: राजस्थान में इस पूरे हफ्ते मौसम शुष्क रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल प्रदेश में कोई एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ नहीं है. इस कारण बारिश संबंधी गतिविधियों की संभावना नहीं है.
By Pritish Sahay | March 5, 2025 5:06 PM
Weather Forecast: राजस्थान में मौसम बदल गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. हालांकि कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव नहीं होने के कारण बारिश की संभावना नहीं है. इस सप्ताह मौसम शुष्क रह सकता है. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती है. आईएमडी के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
दो से चार डिग्री गिर सकता है पारा
आईएमडी के मुताबिक तेज हवा के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. विभाग के अनुसार, सात-आठ मार्च से राजस्थान में तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तेज उत्तरी हवाओं के कारण तापमान गिरा
राजस्थान में तेज उत्तरी हवाओं के कारण अनेक इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और बीते चौबीस घंटे में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान न्यूनतम तापमान कई इलाकों में गिर गया.