T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब एक ही महीना शेष रह गया हैं. बीसीसीआई और भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने होने वाले महामुकाबले से पहले भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं हार्दिक को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल खेलने में मस्त है. बता दें, खेले जा रहे आईपीएल के 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पिछले मुकाबले में भी वह शून्य में अपना विकेट गवां बैठे थे. इसके अलावा कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. जिसे देखते हुए अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा है. इरफान पठान का मानना है कि टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाना चाहिए. हार्दिक पांड्या से बेहतर विकल्प जसप्रीत बुमराह हैं.
संबंधित खबर
और खबरें