Varanasi News : सामाजिक संस्था आगमन के संस्थापक सचिव व श्राद्धकर्ता डॉ. संतोष ओझा ने 13 हजार अजन्मी बेटियों का पिंडदान किया. यह संस्था पिछले नौ वर्ष से पितृ पक्ष में मातृ नवमी को यह अनुष्ठान करती आ रही है. बदलते दौर में जहां बेटियां समाज में फाइटर प्लेन उड़ाने से लेकर देश का राष्ट्रपति पद संभाल रही हैं तो वहीं अब भी कुछ लोग पुत्र मोह की चाह में गर्भ में लिंग का परीक्षण कर बेटियों की हत्या करने से भी नहीं हिचकते हैं. ये भी वही अभागी तथा अजन्मी बेटियां हैं, जिन्हे उन्हीं की माता-पिता ने इस धरा पर आने से पहले ही हत्या कर दी.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव