लखनऊ के लोह‍िया पार्क में 14 साल की लड़की से द‍र‍िंदगी, इंस्‍टाग्राम पर बने दोस्‍त ने की वारदात

लोह‍िया पार्क में हुए इस गैंगरेप के बाद बेहोशी की हालत में बच्‍ची को झलकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुल‍िस ने भी जांच शुरू कर दी है. हाल ही में गोमतीनगर में एक ऑटो में सवार युवती से गैंगरेप का केस अभी चल ही रहा था क‍ि इस नए कांड ने मह‍िला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर द‍िए.

By Neeraj Tiwari | October 18, 2022 7:13 PM
an image

Lucknow Crime News: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक 14 वर्षीय लड़की से दर‍िंदगी का मामला सामने आया है. लोह‍िया पार्क में हुए इस जघण्‍य अपराध से राजधानी में सनसनी में मच गई है. बेहोशी की हालत में लड़की को झलकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुल‍िस ने भी जांच शुरू कर दी है. हाल ही में गोमतीनगर में एक ऑटो में सवार युवती से गैंगरेप का केस अभी चल ही रहा था क‍ि इस नए कांड ने मह‍िला सुरक्षा को लेकर हड़कंप मचा द‍िया है.

धमकी म‍िलने पर क‍िशोरी चुपचाप घर चली गई 

जानकारी के मुताब‍िक, किशोरी से रेप करने वाला उसका मित्र है. लड़के ने उसे पार्क में मिलने के बहाने बुलाया था. एकांत का फायदा उठाकर उसने उसके साथ दर‍िंदगी की है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक, गौतमपल्ली निवासी किशोरी की इंस्‍टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. मंगलवार को उससे लोहिया पार्क में मिलने गई थी. जहां युवक ने उसके साथ रेप किया. आरोपी की धमकी के चलते किशोरी चुपचाप घर चली गई. मगर घर पहुंचने पर उसकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों को वारदात की जानकारी हुई.

किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा

पुल‍िस ने बताया क‍ि परिजनों की तहरीर पर आरोपी सागर के खिलाफ रेप और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपी की तलाश की जा रही है. किशोरी के मुताबिक सागर के बुलाने पर वह लोहिया पार्क गई. जहां वह पीछे की तरफ सूनसान इलाके में ले गया. इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया. पार्क में दिनदहाड़े रेप की घटना ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस घटना के दौरान पार्क में तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है.

ऑटो में तीन घंटे तक युवती को रखे रहे

बता दें क‍ि बीते शन‍िवार को एक ऑटो-रिक्शा चालक ने शाम के समय एक सवारी के साथ मिलकर ट्यूशन से घर लौट रही एक लड़की से गैंगरेप किया था. युवती के विरोध करने पर उन्होंने उसके सिर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गई. ऐसे में ऑटो चालक युवती को हुसड़िया चौराहे पर फेंक कर फरार हो गये थे. इस बीच पीड़ि‍ता करीब तीन घंटे तक उनके कब्‍जे में रही थी. अभी पुलिस केस दर्ज कर उसी मामले की छानबीन कर रही थी क‍ि लखनऊ के लोह‍िया पार्क में एक और गैंगरेप की यह नई वारदात सामने आ गई.

Also Read: लखनऊ गैंगरेप केस में र‍िपोर्ट ल‍िखने में देरी पर हुसड़ीया चौकी इंचार्ज सस्पेंड, 3 थाना प्रभारियों को नोटिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version