अलीगढ़ में रोजगार मेला 27 जुलाई को, 18 कंपनी देंगी 915 नौकरी, ऐसे करें आवेदन

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एके सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे से एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन अलीगढ़ की राजकीय आईटीआई परिसर में किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2022 6:12 PM
an image

Aligarh News: हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परस्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा पास कर चुके बेरोजगारों के लिए 27 जुलाई को 18 कंपनियां 915 नौकरी देने अलीगढ़ आ रही हैं, जिसके लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा.

रोजगार मेला 27 जुलाई को अलीगढ़ में

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एके सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे से एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन अलीगढ़ की राजकीय आईटीआई परिसर में किया जाएगा. रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जा रहा है.

ये 18 कंपनी देंगी 915 नौकरी

रोजगार मेले में 18 कंपनियां लगभग 915 पदों पर चयन कर बेरोजगारों को वहीं पर ऑफर लेटर देंगी. रोजगार मेले में अमास स्किल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद के द्वारा इग्लो इंडिया हरियाणा, हानून टैक्नोलोजी हरियाणा, एस्काट ट्रैक्टर्स हरियाणा, इकोम एक्सप्रेस लिमिटेड गुड़गांव, अबिलिटीज इंडिया पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद, ब्राईटफ्यूचर आर्गनिक हर्बल्स एंड आयोर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, हिमालयान मैनपावर सर्विसेस, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड. जीफोरएस सिक्योर सोल्यूशन इंडिया प्रालि गुड़गांव, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, होली हर्बस पंजाब, विजन इंडिया प्रालि अलीगढ, हंस सोलर रिनेवल इनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बुलंदशहर में चयन करेंगी.

पद और योग्यता रहेगी नजर

रोजगार मेला में सोलर मार्केटिंग एण्ड सर्विस, अप्रेन्टिशिप, डिस्टिक हैड, ब्लाक हैड, टैक्नीकल ट्रेनी, प्रोडक्शन एसोसिएट सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर आदि के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परस्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

रोजगार मेला के लिए इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वे शीघ्र ही पोर्टल पर पंजीकरण करा लें. मेला में केवल आनलाईन पंजीकृत अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है. अभ्यर्थी को अपने साथ पंजीयन कार्ड एक्स-10, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 2 फोटो एवं रिज्यूमे साथ लाना होगा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version