UP News: 3 फीट के दानिश ने लगाई पुलिस से गुहार…साहब मेरा हाइट कम है, लड़की नहीं मिल रही…शादी करवा दो…

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में 3 फीट के दिव्यांग युवक ने थाने में पहुंचकर अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई है. साथ ही अपनी पेंशन बनवाने की मांग की है. जो अभी जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2023 11:29 AM
feature

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में 3 फीट के दिव्यांग युवक ने थाने में पहुंचकर अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी के नाम पर ज्ञापन देते हुए अपनी पेंशन बनवाने की मांग की है. जो अभी जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला जनपद की खतौली कोतवाली क्षेत्र के ढाकन चौक का है. जहां 20 साल के दानिश दिव्यांग ने कोतवाली पहुंचकर सीएम योगी के नाम थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया. इसमें पेंशन बनवाने की मांग के साथ ही मुख्यमंत्री से यह गुहार भी लगाई है कि उसकी शादी कराई जाए. क्योंकि छोटा कद होने के कारण उसकी शादी नहीं हो रही है.

कपड़े की दुकान चलता है दानिश

तीन फीट के दिव्यांग दानिश का ढाकन चौक पर कपड़े की दुकान है. वह अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा है. छोटे कद होने के कारण उसकी शादी नहीं हो रही है. और वह शादी करना चाहता है लेकिन कोई लड़की नहीं मिल रही है.

चुनाव लड़ना चाहता है दानिश

दानिश का कहना है कि वह इस बार अपने वार्ड नंबर-9 से चुनाव लड़ना चाहता है. उसने बताया कि उसे पैसों की काफी जरूरत है क्योंकि घर में काफी दिक्कत है.

Also Read: मुजफ्फरनगर में कब्र से निकाला मृतक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानें पूरा मामला

दानिश का कहना है कि, “मेरी उम्र 20 साल और लंबाई 3 फीट है. मेरी पेंशन बनवाई जाए और साथ ही शादी करवाई जाए. इस बार मैं वार्ड सभासद का चुनाव लडूंगा. मुझे पैसों की बेहद जरूरत है. मैंने पुलिस से कहा है कि मेरी शादी करा दो. जहां पुलिस वालों ने कहा है कि मेरी शादी हो जाएगी. फिलहाल आपको बता दें कि दानिश इन दिनों मुजफ्फरनगर जिले में काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. छोटे कद होने के कारण उन्हें कोई लड़की नहीं मिल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version