Agra News: जिला न्यायालय में पेशी पर आए आरोपी को 4 लोग लेकर हुए फरार, जिले में की गई नाकाबंदी

सिपाही पर हमला किया गया जिससे सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोपी को छुड़ाकर ले जाने की घटना से जिले में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर न्यू आगरा पुलिस के साथ सभी आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम को लगा दिया गया है और जिले में नाकाबंदी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2022 4:20 PM
an image

Agra News: ताजनगरी में दिनदहाड़े जिला न्यायालय में पेशी पर आए आरोपी को चार लोग सिपाही पर हमला कर छुड़ाकर ले गए. अज्ञात लोगों द्वारा सिपाही पर हमला किया गया जिससे सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोपी को छुड़ाकर ले जाने की घटना से जिले में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर न्यू आगरा पुलिस के साथ सभी आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम को लगा दिया गया है और जिले में नाकाबंदी शुरू कर दी गयी है.

पेशी पर दीवानी न्यायालय लाया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद निवासी विनय श्रोतीय को बरहन पुलिस ने एक मामले में जेल भेजा था. बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे आरोपी विनय को जेल से पेशी पर दीवानी न्यायालय लाया गया था. उसके साथ एक सिपाही मौजूद था जो उसे कोर्ट में पेश करने ले जा रहा था. उसी समय अचानक से 4 अज्ञात लोग आए. जिसमें से एक व्यक्ति ने सिपाही के सर में ईंट मार दी जिससे सिपाही घायल हो गया. मौका पाकर वह लोग आरोपी को लेकर फरार हो गए.

सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया

सिपाही को घायल अवस्था में देख तमाम लोग व अधिवक्ता मौके पर जुट गए. वहीं दीवानी में तैनात पुलिस भी मौके पर आ गई. और आरोपी को तलाशने लगे लेकिन आरोपी इससे पहले ही भाग चुका था. घटना की जानकारी पर एसपी सिटी विकास कुमार भी मौके पर पहुँच गए. एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि दीवानी में पेशी पर आए एक आरोपी को चार अज्ञात लोग छुड़ाकर ले गए हैं. और आरोपी के साथ मौजूद सिपाही को घायल कर दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version