अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं का किया समर्थन

फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी बार-बार की विदेश यात्राओं के लिए भले ही विपक्षी दलों के व्यंग्यबाण झेल रहे हों, लेकिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर आज आश्चर्यजनक रूप से उनका समर्थन किया है. अखिलेश ने मोदी की यात्राओं के संबंध में किये गये सवाल का जवाब देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:56 PM
an image

फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी बार-बार की विदेश यात्राओं के लिए भले ही विपक्षी दलों के व्यंग्यबाण झेल रहे हों, लेकिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर आज आश्चर्यजनक रूप से उनका समर्थन किया है. अखिलेश ने मोदी की यात्राओं के संबंध में किये गये सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार विदेश यात्रा कर रहे हैं. यह देश के लिए अच्छा है, क्योंकि इससे विदेशी निवेश आकर्षित होता है.’

हाल ही में फ्रांस की यात्रा से लौटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश ने जोर देते हुए कहा, ‘हर कोई चाहता है कि पूंजीनिवेश बढे, चाहे वह देश में हो अथवा राज्यों में.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता अपनी बुनियादी जरुरतों और आंतरिक समस्याओं से निदान के लिए केंद्र सरकार की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है.पिछले दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसलों की बर्बादी के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीडित किसानों को यथा संभव अधिक से अधिक आर्थिक सहायता और मुआवजा उपलब्ध करा रही है.

उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को कटघरे में खडा किया और कहा कि केंद्र से किसानों की मदद के लिए जरुरी सहायता अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. केंद्रीय सहायता मिलने पर किसानों को और भी सहायता दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने यमुना नदी के तट पर अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की गहराई से जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही के भी निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्थानीय लोगों को शीघ्र ही किशनपुर में यमुना नदी पर पुल बनवाये जाने का भी आश्वासन दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version