7th Pay Commission: सरकार नए साल पर कर्मचारियों की बढ़ा सकती है सैलरी, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

7th Pay Commission: केंद्र सरकार नए साल पर कर्मचारियों के बकाया डीए के भुगतान को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है. सरकार ने इससे पहले सितंबर में कर्मचारियों को डीए में इजाफा किया था. सरकार ये ऐलान इसलिए भी कर सकती है, क्योंकि कर्मचारी लंबे समय से 18 महीने के बकाया डीए की राशि को लेकर मांग कर रहे हैं.

By Sohit Kumar | December 12, 2022 1:45 PM
an image

7th Pay Commission: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों का न्यू ईयर गिफ्ट (new year gift) दे सकती है. सरकार कर्मचारियों के बकाया डीए (DA) के भुगतान को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है. केंद्र सरकार ने इससे पहले सितंबर में कर्मचारियों को डीए में इजाफा किया था. सरकार ये ऐलान इसलिए भी कर सकती है, क्योंकि कर्मचारी लंबे समय से 18 महीने के बकाया डीए की राशि को लेकर मांग कर रहे हैं.

डीए और डीआर में बढ़ोतरी कर सकती है सरकार

नए साल की शुरुआत में अब महज आधा महीना बाकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में केंद्र सरकार मार्च 2023 में डीए (DA )और डीआर (DR) में 3 से 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर मोदी सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत में 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी करती है तो ये बढ़कर 43 फीसदी हो जाएगा. कर्मचारियों को इसका लाभ जनवरी से दिया जाएगा.

फिटमेंट फैक्टर में भी हो सकता है इजाफा

इधर, कर्मचारी काफी समय से फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 पर्सेंट करने की मांग कर रहे हैं. इसके लागू होते ही कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए से बढ़कर 26 हजार रुपए हो जाएगी. कर्मचारियों की लगातारी जारी मांग के बीच खबर है कि केंद्र सरकार 2023 में फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी कर सकती है. एक खबर ये भी है कि इसे लेकर सरकार कई दौर की बातचीत भी कर चुकी है, हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है.

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में हो सकती है 5 फीसदी की बढ़ोतरी

फिलहाल, डीए के भुगतान को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, जानकारी है कि सरकार कर्मचारियों के हित में उनकी मांगों पर बड़ा फैसला ले सकती है. फिलहाल 2016 से फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना दिया जा रहा है, लेकिन केंद्रीय कर्मचारी इसे बढ़ाकर 3.68 गुना किए जाने की मांग कर रहे हैं. इस साल सरकार ने सितंबर में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद यह बढ़कर 38 फीसदी हो गया था. अगर सरकार नए साल पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो ये बढ़कर 43 फीसदी हो जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version