UP News: चुनाव आयोग से मिला सपा का डेलिगेशन, जसवंतनगर से DM और SSP को हटाने की मांग, लगाए ये गंभीर आरोप
UP News: समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग पहुंचा. जहां उन्होंने एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह और डीएम अविनाश कुमार राय को हटाने की मांग की. इसके साथ ही ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉकहेड्स, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर भाजपा के पक्ष में...
By Sohit Kumar | November 27, 2022 5:05 PM
Lucknow News: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग पहुंचा. जहां उन्होंने एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह और डीएम अविनाश कुमार राय को हटाने की मांग की. इसके साथ ही ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉकहेड्स, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुचित प्रशासनिक दबाव बनाने का आरोप लगाने की बात कही.
Mainpuri, UP| A delegation of Samajwadi Party reaches Election Commission, submits memorandum alleging DM, SSP, District panchayat members, blockheads, village heads, gram panchayat members & BDC members are putting undue administrative pressure on people to vote in favour of BJP pic.twitter.com/Dm6oS0uQDT
इधर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. इस बीच आजम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही चुनाव आयोग से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए.
आजम खान ने कहा कि हम अखिलेश यादव से ये आग्रह करेंगे कि वे चुनाव आयोग से निवेदन करें कि रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए. आजम ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि अखिलेश यादव आने वाले हैं. राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी आएंगे. लेकिन, ये लोग किस बात के लिए यहां आ रहे हैं? आजम ने कहा कि यहां तो चुनाव है ही नहीं.
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस लोगों को घरों से निकलने पर रोक लगा रही है. गलियों में फ्लैग मार्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, खुलेआम यह कहना कि घरों से बाहर मत निकलना. अगर समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो यह घर खाली करा दिया जाएगा. इस स्थिति में चुनाव की क्या आवश्यकता है. इसकी भी वीडियो रिकॉर्डिंग हमारे पास है. सपा अध्यक्ष के समक्ष पूरी बात रखी जाएगी.