लखनऊ : विपत्ति के समय में एकजुट होकर संकट का सामना करना हमारे देश की सबसे बड़ी खासियत है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के चलते पैदा हुए संकट के समय भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. खास से लेकर आम आदमी तक सभी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़-चढ़कर योगदान कर रहे हैं. कोरोना के इस लड़ाई में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में किसान परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की है.
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक किसान परिवार ने पूरे देश और समाज के सामने इस संकट की घड़ी में मिसाल पेश किया है. किसान बेटों ने अपने पिता की तेरहवीं संस्कार को महज औपचारिकता में संपन्न कराया और एक लाख रुपए मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में दान कर दिया. साथ ही परिवार ने लोगों से अपील भी की कि, लोग कार्यक्रमों पर खर्च करने वाले रुपए देश व मानवता हित में दान करें.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को 39 नए संक्रमित लोग पाए गए हैं. इन्हें मिलाकर यूपी में अब तक कुल 425 संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं. अब सर्वाधिक 84 कोरोना पॉजिटिव आगरा में हैं. उधर 459 संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अब तक कोरोना वायरस 41 जिलों में अपने पांव पसार चुका है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों व क्षेत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिये हैं. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार ‘‘उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आये हैं. इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जायेगा.”