इस कारण हो रही कार्रवाई
जाजमऊ की केडीए कॉलोनी की रहने वाली नजीर फ़ातिमा ने विधायक और उनके गुर्गों पर प्लॉट को कब्जाने की नियत से आगजनी का आरोप लगाया था. जिसके बाद से विधायक इऱफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. विधायक ने फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा की थी. इसमें विधायक सोलंकी उसके भाई रिजवान, इसराइल आटेवाला, शौकत पहलवान समेत पांच पर गैंगस्टर लगाई गई थी.
50 करोड़ की चिन्हित हुई संपत्ति
इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर लगने के बाद पुलिस और एसओजी ने करीब 150 करोड़ की संपत्ति को चिन्हित किया था. जिसमें पहले चरण में करीब 27 संपत्तियों को जब्त किया जाना है. शुक्रवार से पुलिस ने संपत्ति को जब्त करने के कार्रवाई शुरू कर दी. पहले दिन 50 करोड़ की करीब 27 संपत्तियों को जब्त किया गया. शनिवार को विधायक के गैंगस्टर साथी शौक़त की करीब 3 करोड़ की 5 संपत्ति को जब्त किया. पुलिस के मुताबिक यह फ्लैट शौक़त पहलवान के बेटे शेखू ने बनवाया है.
शौकत के बैंक खाते होंगे सील
Also Read: Kanpur: तुर्की के बाद अब भारत में भूकंप की चेतावनी, IIT कानपुर के वैज्ञानिक का दावा
जांच अधिकारी ने बताया की शौकत अली के साथ उसकी फर्म सारा बिल्डर्स, एसए बिल्डर्स, बादशाश बिल्डर्स व एक अन्य फर्म के खातों को सील करने के लिए संबंधित बैंकों को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि उनसे नकदी निकासी ना हो सके.इन पांचों खातों में करीब 19 लाख रुपए की रकम बताई जा रही है.
रिपोर्टः आयुष तिवारी