स्थानीय लोगों का कहना है कि बागपत के ठाकुरद्वारा इलाके में कुछ घरों में दरारें देखी गई हैं. हमें सूचना मिली है कि 4-5 घरों में दरारें आ गई हैं. एसडीएम को मौके पर पहुंचने को कहा गया है. बागपत के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) ने एएनआई को बताया, हम जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार बागपत मोहल्ले में पेयजल पाइप लाइन लीकेज होने से 25 घरों में दरारें देखी गई हैं. पिछले कुछ महीनों में दरारें चौड़ी होने से स्थानीय लोग भय में हैं. लोगों का कहना है कि गैस पाइपलाइन का नेटवर्क जमीन के नीचे बिछने के कारण उसके नीचे पानी के पाइप लीक होने लगे हैं. दहशत से लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं.
बता दें कि पिछले पांच दिनों में अलीगढ़ के कांवरी गंज में दो दर्जन से अधिक घरों में दरारें आ गईं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के दौरान खराब गुणवत्ता वाले काम को जिम्मेदार ठहराया. जबकि अलीगढ़ नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि हम अपनी टीम इन क्षेत्रों में भेजेंगे. इसके साथ ही इसक जांच की जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है.
क्या कहा एडीएम
एडीएम ने बताया स्थानीय लोगों का कहना है कि बागपत के ठाकुरद्वारा इलाके के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं हमें सूचना मिली है कि कुछ घरों में दरारें आ गई हैं. एसडीएम को मौके पर पहुंचने को कहा गया है और जल्द निकालेंगे समाधान