Agnipath Scheme: यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगी प्राथमिकता, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा

भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना अग्निपथ (Agnipath) शुरू की गयी है. इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर (Agniveer) कहा जाएगा. अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 7:20 AM
an image

Agnipath Scheme 2022: अग्निपथ योजना में चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों (Agniverr) को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (UP Police) और अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इसकी घोषणा की. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना है.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के बाद प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा एवं अन्य सेवाओं की नौकरियों में प्राथमिकता देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार युवाओं के उन्नयन एवं उनके सुरक्षित भविष्य के लिए सतत् समर्पित एवं पूर्णतः प्रतिबद्ध है.

Also Read: Agnipath Scheme: युवाओं काे समर्पित है अग्निपथ, यूपी-उत्तराखंड में अगस्त माह से शुरू हो जाएगी भर्ती रैली
युवाओं को मिलेगा देश सेवा का मौका

सीएम योगी ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य सशस्त्र बलों को आधुनिक तकनीक से युक्त युवा शक्ति से जोड़ना है. ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath scheme) के माध्यम से युवाओं को देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अनूठा अवसर मिलेगा. यह योजना देश की तीनों सेनाओं की मानव संसाधन नीति में एक नए युग की शुरुआत है. इससे सशस्त्र बलों का प्रोफाइल युवा और ऊर्जावान होगा.

सशस्त्र बलों में स्थायी नामांकन का मिलेगा मौका

सशस्त्र बलों में युवा और अनुभवी कर्मियों के बीच एक अच्छा संतुलन सुनिश्चित होगा. सशस्त्र बलों की समय-समय पर घोषित की गई संगठनात्मक आवश्यकता और नीतियों के आधार पर चार साल की सेवा पूरी होने पर, अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में स्थायी नामांकन के लिए आवेदन करने का अवसर भी दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version