छात्रा को लेकर फरार हुआ था जिम संचालक साजिद
दरअसल, रुनकता क्षेत्र की रहने वाली छात्रा 11 अप्रैल की दोपहर को गायब हो गई थी. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने क्षेत्र के जिम संचालक साजिद पर उसे ले जाने का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मामला जब तूल पकड़ने लगा तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सिकंदरा थाने का घेराव किया, और पुलिस को जल्द से जल्द युवती बरामद करने का अल्टीमेटम भी दिया था.
छात्रा ने वीडियो जारी कर कही ये बात
बुधवार को छात्रा ने जिम संचालक के साथ अपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए. जिसमें छात्रा ने बताया कि वह बालिग है और जिम संचालक के साथ अपनी मर्जी से आई है. यह वीडियो कमरे में और कार में बनाए गए थे.
कोर्ट में बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई
छात्रा की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की मदद से छात्रा की लोकेशन ढूंढ निकाली, जोकि दिल्ली में आ रही थी. जिसके बाद आगरा से पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर दिल्ली पहुंची और छात्रा को बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी जिम संचालक मौके से फरार हो गया. वहीं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत