1 नवंबर से 7 नवंबर तक का है समय
साल 2022 के नगर निकाय चुनाव की घोषणा दिसंबर महीने में हो सकती है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की लिस्ट में नए मतदाता बनाने और जो लोग अस्थाई निवासी नहीं है उनका नाम हटवाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद से ही क्षेत्रीय प्रशासन कार्य में जुट गया है. आगरा में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़े और हटाए जाएंगे. जिन लोगों के नाम, पता, उम्र आदि विवरण में कोई कमी है उन्हें भी जल्द सही किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्रीय लोगों को अपने क्षेत्र के बूथ में जाना है और फॉर्म भरकर जमा करना है. फॉर्म भरने के साथ ही आपको अपने आधार कार्ड की छाया प्रति और मोबाइल नंबर अंकित करना है. आप चाहें तो बिना कहीं जाए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
जानकारी के अनुसार नगर निकाय चुनाव की 2017 की मतदाता सूची के अनुसार आगरा में 100 वार्ड हैं और इन वार्डों में 12 लाख 90 हजार मतदाता हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार 1 नवंबर से 4 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए 7 नवंबर तक का समय तय किया गया है. 8 नवंबर से 12 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा और 14 से 17 नवंबर तक सूची तैयार होगी. वही 18 नवंबर को सभी बूथों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.
ऑनलाइन यहां करें अप्लाई
नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची में जिन लोगों को अपना नाम जुड़वाना है. वह लोग 100 वार्डों के 1110 बूथों में जाकर सुबह 10:00 से 3:00 बजे तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. वही ऑनलाइन नाम जुड़वाने के लिए http://sec.up.nic.in/OnlineVoters/ApplyRegistrationULB.aspx पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के बाद यह सारी जानकारी स्थानीय बीएलओ के पास जाएगी. जिसके बाद बीएलओ इस जानकारी का वेरिफिकेशन करेंगे और उसके पश्चात आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा.
Also Read: आगरा में रालोद को नहीं मिल रहे जिताऊ प्रत्याशी, नगर निकाय चुनाव में नेताओं के चयन का संकट
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत