Agra News: ताजनगरी में बीते सोमवार को कारगिल शहीद के घर में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया. बदमाशों ने यह लूट अपना कर्जा चुकाने के लिए की थी. इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूटा गया माल व घटना में प्रयोग की गई कार बरामद की है.
ऐसे दिया था लूट को अंजाम
जिले के ताजगंज क्षेत्र की ताज नगरी फेस वन में रहने वाले कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह के घर में 25 जुलाई को 2 बदमाशों ने धावा बोल दिया था. और श्यामवीर सिंह की पुत्रवधू को बंधक बना लिया था व उसके 2 वर्षीय पुत्र भविष्य की गर्दन पर चाकू रखकर घर के नगदी और जेवरात लूटकर भाग गए थे. कारगिल शहीद दिवस से 1 दिन पहले और कारगिल शहीद के घर में हुई लूट का खुलासा करने के लिए एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने पूरे मामले पर अपनी नजर रखना शुरू कर दिया और मात्र 24 घंटे के अंदर ही लूट की इस घटना का पर्दाफाश कर दिया.
यहां का रहने वाला है लुटेरा
प्रेस वार्ता के दौरान एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विपिन निवासी मोलार बंद पहला 60 फीट रोड, नीलकंठ कॉलोनी गली नंबर 4V थाना बदरपुर दिल्ली और सतेंद्र उर्फ सोनू निवासी तिलपत कॉलोनी थाना पल्ला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है. सत्येंद्र गांव छिनपारेई थाना नौझील मथुरा का रहने वाला है.
कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा
एडीजी ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने इस लूट की घटना को अपना कर्ज चुकाने के लिए अंजाम दिया था. वहीं इन दोनों आरोपियों से कार भी बरामद की गई है जिस कार से इन्होंने घटना को अंजाम दिया था. घटना करने से पहले यह दोनों आरोपी कॉलोनी से काफी पहले ही अपनी कार को खड़ा कर आए थे. और पैदल ही घर तक वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. वहीं इनके पास से करीब 2 लाख 78 हजार नकद, 9 जोड़ी कानों के जेवरात, 12 अगूंठी, एक टीका, एक हार, पांच मोती, 8 जोड़ी पायल, एक जोड़ी लक्ष्मी गणेश और 2 जोड़ी बच्चों के खडुआ, 1 कमरबंद, 9 सिक्के बरामद हुए हैं. कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव