Agra News: निर्माणाधीन मकान में जूता कारोबारी की गला रेतकर हत्या, अवैध संबंध का जताया जा रहा शक
शुक्रवार को दिन की शुरुआत होने के साथ जनपद में पुलिसकर्मी द्वारा की गई आत्महत्या, चांदी व्यापारी की हत्या और उसके बाद एक जूता फैक्ट्री के मालिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपियों को तलाशने में जुट गई. जूता कारोबारी की मकान में सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी गई है.
By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 1:30 PM
Agra News: यूपी की ताजनगरी आगरा में सुबह से तीन बड़ी वारदातों के बाद पुलिस की काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं. शुक्रवार को दिन की शुरुआत होने के साथ जनपद में पुलिसकर्मी द्वारा की गई आत्महत्या, चांदी व्यापारी की हत्या और उसके बाद एक जूता फैक्ट्री के मालिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस आरोपियों को तलाशने में जुट गई. जूता कारोबारी की मकान में सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी गई है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह रकाब गंज क्षेत्र के छीपीटोला में बन रहे निर्माणाधीन मकान में 25 वर्षीय सिकंदर का शव खून से लथपथ मिला. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. सिकंदर का मकान का रकाबगंज क्षेत्र में बन रहा है. इसकी वजह से सिकंदर का परिवार पास में ही एक मकान में किराए पर रह रहा है. ऐसे में सिकंदर रात को निर्माणाधीन मकान में ही सोता था. गुरुवार रात को सिकंदर खाना खाने के बाद मकान में सोने चला गया. सुबह जब वह लौटकर वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने घर में जाकर देखा तो सिकंदर का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. और उसका गला कटा हुआ था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले बंटी और उसके परिवार ने सिकंदर का गला रेत कर हत्या की है. सीओ सदर अर्चना सिंह का कहना है कि हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है. प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.