कुशीनगर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले, देश में है फेकू और बेचू सरकार…प्रदेश में चल रहा ‘ठोको राज’

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ में सबसे आगे है क्योंकि ठोको राज चल रहा है, ठोको राज में पता ही नहीं है कि कौन किसको ठोक दे.’

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2021 11:21 AM
feature

Akhilesh Yadav visit in Kushinagar News : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर और कुशीनगर में मतदाताओं को अपनी ओर करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा, ‘ये ट्रेन, स्टेशन बेच रहे हैं, पानी का जहाज और पोर्ट बेच रहे हैं, ये बेचने वाली सरकार है. अभी तक तो लोग कहते थे कि ये फेकू सरकार है लेकिन ये बेचू सरकार भी निकली.’

अपने कुशीनगर के दौरे पर व्यस्त प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ में सबसे आगे है क्योंकि ठोको राज चल रहा है, ठोको राज में पता ही नहीं है कि कौन किसको ठोक दे.’ उन्होंने कहा कि साल 2022 में बदलाव होना है, जनता बदलाव चाहती है. भाजपा ने पिछले साढ़े चार साल में अपना संकल्प पत्र पलट कर नहीं देखा. भाजपा उन कानूनों को लागू करना चाहती है जिनके बाद किसानों के खेत छीन जाएंगे, उन ​कानूनों के खिलाफ कई किसानों की जान जा चुकी है.

सपा सुप्रीमो ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश में किसानों के आंदोलन को कुचलने का काम किया. कहीं ऐसा हो सकता है कि अन्नदाता को जीप के टायर से कुचल दें? इसके बाद कानून कुचल रहे थे. इन्हें अगर और मौका मिल गया तो हो सकता है कि ये संविधान को भी कुचल दें.


Also Read: UP Chunav 2022: योगी के गढ़ में सपा की सेंधमारी? अखिलेश की सामाजिक विजय यात्रा ने बढ़ाई पार्टियों की टेंशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version