Kanpur: आज सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलेंगे अखिलेश यादव, मृतक बलवंत के परिजनों से भी करेंगे मुलाकात

Kanpur News: आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कानपुर दौरा हैं. अखिलेश यादव कारागार में विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अखिलेश सरैया गांव पहुंचेंगे. यहां पर सपा अध्यक्ष पुलिस की अभिरक्षा में पिटाई के दौरान मरने वाले बलवंत सिंह के परिजनों से मिलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2022 11:46 AM
an image

Kanpur News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज कानपुर दौरा हैं. अखिलेश यादव कारागार में सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अखिलेश कानपुर देहात के सरैया गांव पहुंचेंगे. यहां पर सपा अध्यक्ष पुलिस की अभिरक्षा में पिटाई के दौरान मरने वाले बलवंत सिंह के परिजनों से मिलेंगे.

अखिलेश यादव का यह दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है. वह अपने इस दौरे से सरकार को भी घेरने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही यह दौरा निकाय चुनाव को लेकर भी अहम हैं. इस दौरे में वह सत्ता पक्ष को घेरेंगे. इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे. अखिलेश के आगमन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं.

जेल में बंद विधायक इरफान से आज मिलेंगे अखिलेश

प्लॉट पर कब्जा, आगजनी और फर्जी आधार कार्ड के मामलें में जेल में बंद सपा विधायक इऱफान सोलंकी से अखिलेश यादव आज दोपहर ढाई बजे जेल में मुलाकात करेंगे. पार्टी के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश कार द्वारा सैफई से कानपुर देहात आयेगे और उसके बाद वह कारागार पहुंचेंगे. अखिलेश इऱफान से करीब 45 मिनट तक मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह बीजेपी को भी घेरेंगे. अखिलेश इऱफान सोलंकी से मुलाकात कर एक संदेश भी देंगे की वह मुसीबत में भी अपने कार्यकर्ता के साथ खड़े हैं.

अखिलेश यादव मृतक बलवंत के परिजनों से करेंगे मुलाकात

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सरैया गांव में रहने वाले बलवंत सिंह को लूट की घटना के शक में पुलिस ने उठाया था. पुलिस ने पूछताछ के दौरान बलवंत की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गईं. अब अखिलेश यादव मृतक बलवंत के परिजनों से मुलाकात करेंगे. वह दोपहर 12 30 पर सरैया गांव पहुंचेंगे. और बलवंत को श्रद्धांजलि देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version