Aligarh News: अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से बड़ा हादसा, 59 मजदूर बेहोश
अलीगढ़ की अल दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कई लोगों के बीमार होने की खबर है. गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए लोगों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
By Sohit Kumar | September 29, 2022 1:36 PM
Aligarh News: अलीगढ़ की अल दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में करीब 59 लोगों के बीमार होने की खबर है. गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए लोगों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना रोरावर थाना इलाके के अल दुआ मीट फैक्ट्री की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.
UP | Info received about an ammonia gas leak in a meat factory in Rorawar area where mostly women engaged in packaging work. Around 50 people were admitted to a medical college after they complained of breathing difficulties. Doctors confirmed that everyone is stable: Aligarh DM pic.twitter.com/7JDZSOUne7
घटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, रोरावर क्षेत्र में एक मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने की जानकारी मिली, जहां ज्यादातर महिलाएं पैकेजिंग का काम करती हैं. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद करीब 50 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सभी स्थिर हैं.
फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव के कारण काम कर रहे 59 कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिससे कई बेहोश हो गए. स्थानीय नागरिकों द्वारा बेहोश लोगों को गाड़ियों में भरकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव की जानकारी होते ही अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ-साथ प्रदूषण विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायल लोगों को फैक्ट्री से निकाल लिया गया और एंबुलेंस के माध्यम से जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.