UP Election: चुनाव में स्वास्थ्य कर्मियों की नहीं लगेगी ड्यूटी, अलीगढ़ में कोरोना के 229 नए केस रिपोर्ट

अलीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 229 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इस बीच अलीगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी चुनाव में न लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 11:56 AM
an image

Aliagrh News: अलीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां प्रतिदिन 200 से अधिक पॉजिटिव निकल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 229 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. अब अलीगढ़ में कोरोना रोगियों की संख्या 1436 हो गई है. इस बीच चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी.

अलीगढ़ में 1436 कोरोना संक्रमित

अलीगढ़ में शनिवार देर रात तक 229 कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई. अब जनवरी महीने के 15 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 1788 हो गई है. अब तक 352 रोगियों को होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब अलीगढ़ में 1436 सक्रिय कोरोना रोगी हैं. जिनमें 20 फीसदी बच्चे हैं. आमिक्रोन के अभी 2 ही मरीज अलीगढ़ में मिले थे.

चुनाव में नहीं लगेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी

कोरोना व ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने जिलाधिकारी- जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विधानसभा चुनाव 2022 में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, सरकारी वाहनों को नहीं लगाया जाएगा.

ये लक्षण दिखते ही कराएं जांच

सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि कोरोना व ओमिक्रोन के लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत है. सर्दी, बुखार, सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत, थकान, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण महसूस होते ही स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परामर्श लें. जरूरत पड़ने पर rt-pcr की जांच कराएं. खाने में पौष्टिक आहार, नींबू, संतरा, कीनू, अंडे, सूखे मेवे का सेवन करें. कुछ देर धूप में भी बैठे. कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं. मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version